b2ap3_thumbnail_fab-fab_20211108-084318_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Fashion Designing  विभाग द्वारा दो दिवसीय दीपावली Exhibition  का वि.वि. प्रांगण में आयोजन दो दिनों तक आकर्षण का खास केन्द्र बना रहा। विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में Hand made  Article और material जिसमें दीपावली के लिए पूजा की थाली, दीपक, वैक्स कैण्डल्स, कुशंस जो विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित कीं और Exhibition  लगाया सभी को काफी प्रशंसा मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य और फाइंडिग्स बतातें हुए विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने हर्ष के साथ बताया कि विश्वविद्यालय के fashion Designing, Product Designing और Graphics Designing के विद्यार्थियों ने हैण्डमेड थिंग्स, कला के विविध प्रारूपों में निर्मित चीजों में इनोवेशन, उनकी Handling,Maketing,ब्रांडिंग और packeging की जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की। faculty Members में आकांक्षा धनवानी, रेखा सिंह, और रेनू शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सतत योगदान दिया। कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर यानी दो दिवसीय रहा। Exhibition  का समापन 30 अक्टूबर को किया गया। वि.वि. के Faculty और सैकडों विद्यार्थियों के साथ तकरीबन एक हजार लोगेां ने यहाॅ विजिट की खरीददारी की और विद्यार्थियों के प्रयासो का खूब सराहा। विभाग प्रमुख ने बताया कि ऐसे ही एक्जीबिशन भविष्य में शहर के विभिन्न हिस्सों में भी त्योहारों के अनुकूल लगाए जाऐगें जो विद्यार्थियों को सीखने के अवसर प्रदान करेगें।