Joomla Business Themes by Web Host

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Cover_20220103-090746_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "department of Pharmacy" के तीन छात्रों आकिब एहसान ,जयकिशन द्विवेदी, निखिल जैसवाल का चयन साॅई कार्पोरेशन में हुआ है। उल्लेखनीय है कि साॅई कार्पेरेशन ,काला अंब, हिमांचल प्रदेश में कार्य कर रही बडी कंपनी में इन तीनों छात्रों का चयन बतौर ट्रेनी हुआ है। उन्हें अच्छी सैलरी पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे पैकेज में तब्दील होगी। सभी तीनों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, टीपीओ एम. के. पाण्डेय और विनय सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

 

Hits: 568
0

b2ap3_thumbnail_anu-management.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टी अनुराग सिंह परिहार को International Journal ने अपने विशेष पेज पर जगह दी है उन्हें उनके द्वारा लिखे गए शोध पत्र शिक्षा क्षेत्र में निवेश पर रिटर्न पर बडी सराहना मिली है उनका शोध पत्र International  Journal of Science Technology खंड संख्या दस और ग्यारहवें अंक में स्थान पाने में सफल रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. परिवार और विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 552
0

b2ap3_thumbnail_gl1_20211231-064247_1.JPGb2ap3_thumbnail_gl2_20211231-064320_1.JPG

सरस्वती आराधना की आध्यात्मिक लौ, वैदिक मंत्रोच्चारों के बाद देवार्चन और फिर अतिथि परिचय के प्श्चात एकेएस वि.वि. सतना के department of pharmacy में international and guest lecture सिरीज के तहत expert दो guest lecture का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन आयुर्वेदा योगा के डाॅ. सत्यम त्रिपाठी ने ‘Respiratory disorders and Impact on कोविड-19 on current  सिनेरियो including Post  covid stitution पर जानकारी देते हुए बताया कि सामान्यतः फेफडे और श्वशन तंत्र के साथ ही कोविड -19 के संक्रमण से समस्या आती है। जिसमें ब्रोंकाइटिस सूज जाती है और उसमें जलन होती है, इसमें म्यूकश का निर्माण भी अधिक होता है जिससे कफ बनता है। ब्रोंकाइटिश दो प्रकार का होता है एक्यूट और क्रोनिक, एक्यूट दो से तीन सप्ताह में ठीक हो जाता है जबकि क्रोनिक लम्बे समय तक रहता है। निमोनिया से दोनों फेफड़ों में एयर सेक सूज जाते हैं, इसमें पस भर सकता है इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है जबकि लेरिंजाइटिस में भोजन और तरल पदार्थ फेफड़े में जाने से रुकते हैं, काॅमन कोल्ड नाक और गले का संक्रमण होता है जो 7 से 10 दिनों में ठीक होता है,गले की खरास वायरस के संक्रमण के कारण होती है इसे फेरिनजाइटिस कहते हैं। बदलते मौसम में श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियां जोर पकड़ने लगती हैं इससे बचने के लिये हमें खान-पान से लेकर सफाई तक का ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कोविड-19 के अतीत के स्वरूप से लेकर वर्तमान के सभी प्रकारों मसलन कोविड,डेल्टा से ओमिक्रान तक के इफेक्ट पर प्रकाश डाला। इनके कारण,निवारण और उपचार के तरीके भी उन्होने बताए। गेस्ट लेक्चर के दूसरे व्याख्यान में Role of Yoga थेरेपी इन डायबिटीज मैलाइटिस दो के बारे में डाॅ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर स्वामी विवेकानन्द योगा अनुसंधान समसंस्थान, बैगलुरू ने अहम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है, योग करते समय ये ध्यान रखना है कि कौन सी स्वास्थ्यगत समस्या है जिससे निजात पानी है। योग में महत्वपूर्ण रूप से प्राणायाम जिसे ब्रीदिंग एक्सरसाइज कहते हैं, आसन जिसे फिजिकल पाॅस्चर कहते हैं, Meditation जिसमें Relaxion और माइंड फुलनेस शामिल है। योग के माध्यम से न सिर्फ डायबिटीज बल्कि अन्य कई रोगों में भी असरकारक परिणाम हासिल किये जा सकते हैं। उन्होने कहा कि कुछ योगा भी कई रोगों में वर्जित हैं इन्हें किसी योग्य योग शिक्षक के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत के पलों में दोनों व्याख्यान कर्ताओं को शाल, श्रीफल और मोंमेंन्टों देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.रमेश चंद्र त्रिपाठी, department of forestry,प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष फार्मेसी डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 616
0

b2ap3_thumbnail_india-mart-1.jpgb2ap3_thumbnail_india-mart-2.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को कोविड-19 के पूर्व और उसके बाद भी नियमित रुप से online और Offline campus के माध्यम से selection का मौका मिलता रहा है इसी कडी में दिसंबर में कई Campus आयोजित हुए और चयनित छात्रों को खुशी दे गए अगर बात करें चार दिसंबर को हुए campus की तो उसमें एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "Department of management" के बीस छात्र अलग अलग पदों और कार्यो के लिए अपना selection करवाने में कामयाब रहे इसमें छः छात्र हिमांशु गर्ग, सौरव शुक्ला, बालेन्द्र अहिरवार, अनुराग सिंह, अमन सिंह, कपीश्वर गौतम का चयन बतौर क्लाइंट सर्विस डिवीजन पद पर हुआ है, इनका चयन चार लाख पर एनम के Package पर अहमदाबाद रीजन के लिए हुआ है इन्हें कस्टमर काॅल और विजिट के कार्य प्रदान किए जाऐगें। बारह छात्र साकिब सिद्विकी, अनिल कुमार बौद्व, रावेन्द्र शर्मा, विमल गर्ग, अश्विनी कुमार पाण्डेय, मोहन सिंह, धर्मेश समदरिया, अतुल मिश्रा, पीयूश त्रिपाठी, मानवेन्द्र सिंह, सौरव गुप्ता और आयुश त्रिपाठी का चयन बतौर न्यू सेल्स डिवीजन में कार्य के लिए तीन लाख तीस हजार पर एनम के पैकेज पर हुआ है। त्ृतीय श्रेणी में दो छात्राऐं ज्योति तिवारी और श्रुति जैन बतौर बिजनेश डेव्हलपर चयनित हुई हैं इन्हें जूम मीटिंग और गूगल मीट पर office job हेतु तीन लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। छात्रों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बाद हुआ है। उन्हें जाॅचा, परखा और चयनित किया गया उल्लेखनीय है कि इंडिया मार्ट, गुजरात, इंडियाज online Largest Market Place कवर करने वाली कंपनी है। सभी बीसों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर. एस. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डाॅ. कौशिक मुखजी, टी.पी.ओ. एम. के. पाण्डेय और मनोज सिंह परिहार ने चयनित छात्रों को चयन की शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करके अपना भविष्य सुरक्षित रखने और निरंतर विकास करने की शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों के लिए यह सपनों के सच होने जैसा है इंडिया मार्ट में चयनित हुए छात्रों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. की पठनपाठन प्रणाली और अपने गुरुओं के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

 

 

Hits: 569
0

b2ap3_thumbnail_mou.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में एक सादे किन्तु गरिमामय समारोह के दौरान यूनियन योगा आयुर्वेदा,और विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। सहमति पत्र के माध्यम से students training, पेसेंट केयर एण्ड योगा क्लास ट्रांसफर, अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं वर्कशाप का एक साथ आयोजन ,विविध कार्यक्रमों का आयोजन और coworking Activites को बढ़ावा देना प्रमुख है। एमओयू के दौरान department of Pharmaceuticals science and technology और यूनियन आयुर्वेदा योगा,सिंगापुर के प्रतिनिधि डाॅ. सत्यम त्रिपाठी सिंगापुर और एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,cement technology के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष फार्मेसी डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता और department of yoga के विभागाध्यक्ष डाॅ. दिलीप तिवारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. का इससे पूर्व भी विश्व के कुछ देशों के साथ भारत के कई संस्थानों से एमओयू है जिसमें कई विभागों में पूर्व से ही कई कार्यक्रम और आयोजन हो चुके हैं।

Hits: 572
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20211201_144328_HDR.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20211201_143119_HDR.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20211201-WA0106.jpg

एकेएस वि.वि. सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया पास्टर हाथेां में लिए उस पर कई समाजोपयोगी स्लोगन लिखकर इन्हें लोगों तक पहुॅचाया गया। इस रैली के माध्यम से एक्वायर्ड इम्युनों डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम यानी एड्स के कारण, निवारण और दवाइयो ंपर भी जानकारी शेयर की गई। रैली का आयोजन एनएसएस कोआर्डिनेटर इंजी.रमा शुक्ला एवं डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। कैप्टन आर.एस.परिहार और कैप्टन प्राची सिंह परिहार ने अनुशासन एवं सेवा का महत्व निरुपित किया। रैली के अंत में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मिलकर समाज में कई कार्य कर सकते हैं क्योंिकि एनएसएस का कार्य साक्षरता कार्य,पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य और सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडितो की सहायता करना होता है। डीन बेसिक साइंस डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने एनएसएस का महत्व बताते हुए इसे सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि एनएसएस मीन्स नाॅट मी बट यू होता है यह इसी सिद्वांत पर कार्य करता है।

Hits: 692
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy1_20211231-053913_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20211201-WA0050.jpgb2ap3_thumbnail_pharmacy-2.jpg

एक पल में जाने कब किस्सा हो जाता है, जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ये रंग और नूर रहा एकेएस विश्वविद्यालय के  Department of pharmacy  में कला के विविध रंगों के साथ फ्रेशर्स पार्टी का जो कलारंग सबके सर चढ़कर बोला। एंकर्स आदर्श और नेहा ने कला वीथिका के पहले चरण की पतवार सम्हाली तो दूसरा चरण अखण्ड आनन्द और अभिषेक के नाम रहा। तीसरे चरण में साहिब सिद्दीकी ने खूब रंग जमाया। आदर्श, यश, सिमरन, ध्रुव, दिव्यांशी, ऐशा, नंदिनी, ज्योत्सना, आदर्श, आकांक्षा, आशुतोष, शशांक, रोशनी, सिमरन, विकास, राजलक्ष्मी, भारती, कल्याण, शेफाली, पुष्पेन्द्र, हिमांशु, श्वेता, नम्रता, शिवानी, नेहा, प्रणीत, अंकित, दिव्याश, निखिल, रूपा, दामिनी, अंजलि, दीपांशी ने कला के विविध रंगों को मंच में माध्यम से खूबसूरत एहसास में तब्दील किया। दर्शकदीर्घा में उपस्थित लोगों ने इन्हें गौर से निहारा और कलाकारों की हुनरमंदी की दाद दी। नृत्य मंे जहां बहुरंगी छटा बिखरी, वहीं गीत गायन में सुरों के लम्बे फन जमे, ड्रामा में सभी इमोशन्स की खूबसूरत तस्वीर बनी तो अन्य कार्यक्रमों ने भी खूब दाद बटोरी। नृत्य के कार्यक्रम के दौरान, सभी के पांव थिरकते रहे तो गीतों में कोरस भी खूब हुआ। वन्स मोर वन्स मोर का शोर सभी कार्यक्रमों के लिये गूंजा। कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षत के चावल, पूजा के विविध पुष्प और देव आराधना के साथ हुआ। उपस्थितजनों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी कार्यक्रमों ने आकाशीय ऊंचाइयां हासिल कीं। बी. फार्मेसी और डी. फार्मेंसी के सभी प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, पारस कोसे, नेहा गोयल, प्रिया द्विवेदी, इवनीत कौर भाटिया, दुर्गेश गुप्ता, पूनम द्विवेदी, विवेक चन्द्राकर, मनोज द्विवेदी, सुमित पाण्डेय, शिवम् अग्निहोत्री, रिंकी, शिखा, रैना की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को नई सोच, नई ऊर्जा के साथ एक नये मचं पर सम्मानित करने का वादा देकर फ्रेशर्स पार्टी के अंत में नायक वो जो उम्मीदों के पार उतर जाय, आजादी जो दिल में बसकर रार मिटा जाय, जोश वही जो छत बन जाय बादल फटने पर, मकसद वो जो सबको दरिया पार करा जाय, जुनूं जगे तो वतन तरक्की के पथ पर होगा, धूप सा जज्बा मन का सब अंधियारा खा जाय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में यादों की बारात बनी रहे इस बावत् मंच पर टीचर्स ने अपने स्टूडेंट्स के साथ स्नैप क्लिक कराये और मौके को यादगार बनाया स्टूडेन्टस ने सेल्फी के यादगार लम्हे एक दूसरे से साझा किए।

Hits: 571
0

b2ap3_thumbnail_management.jpg

प्रबंधन अध्ययन संकाय एकेएस विश्वविद्यालय सतना और लिंकन युनिवर्सिटी कालेज मलेशिया के सहयोग से व्यापार और उद्यमिता उद्यमों में हाल के रुझानों पर चैथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का मुख्य विषय तकनीकी दुनिया को बदलने में व्यवसाय अनुसंधान की भूमिका है। सम्मेलन वर्चुअल मोड में 27 और 28 नवम्बर 2021 को आयोजित हुआ। सम्मेलन में 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और विभिन्न देशों द्वारा 65 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किये गये हैं। मनीष कुमार सिन्हा ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी के मार्गदर्शन में और यश शर्मा ने डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मैनेजमेंट के शोधपत्र प्रस्तुत किये। सम्मेलन में इसे सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति निरूपित किया गया। सम्मेलन का आयोजन प्रो. संदीप पोद्दार, प्रो. वाइस चांसलर लिंकन युनिवर्सिटी कालेज मलेशिया और डाॅ. कौशिक मुखर्जी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष, प्रो. अभिजीत घोष, डीन, प्रबंधन अध्ययन संकाय के साथ किया गया। प्रो. अमियो भौमिक, कुलपति भी दो दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित रहे। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने उद्यमिता अवधारणाओं के बारे में विस्तार से बात की और एकेएस विश्वविद्यालय के चांसलर माननीय बी.पी. सोनी जी की विश्व सरकार की अवधारणाओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दूसरे दिन एकेएस विश्वविद्यालय के डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. यमना रानी के साथ अध्यक्षीय मंच पर थे, पूरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को बड़ी सफलता मिली।सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों के लोग जुडे।

Hits: 616
0

b2ap3_thumbnail_evisit.JPG

शिक्षार्थ आइए, ज्ञानार्थ जाइए के ध्येय वाक्य पर एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में आए विद्यार्थियों को कॅरियर काउंसिलिंग प्रदान की गई। वि.वि. में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की एज्यूकेशनल विजिट पर गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल, रामपुर बाघेलान से अरविंद तिवारी ,राकेश कुमार त्रिपाठी, गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल शिवराजपुर से रविप्रकाश जी और दीपा पटेल गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल, भटनवारा से विकाश चतुर्वेदी, विजय विश्वकर्मा नीतू आहूजा और नीलम पटेल के साथ छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर फील्ड और गणित की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में एज्यूकेशनल विकल्पों पर एकेएस वि.व   department of computer  के फैकल्टीज ने प्रकाश डाला कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि अप्प दीपो भव यानी अपने दीपक स्वयं बनें। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक कोर्सेस के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का कम्प्यूटर साइंस विभाग आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंन्टर भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। फैकल्टी सीमा पटेल ओर फैकल्टभ् शंकर बेरा ने छात्रों को हैकिंग,इंटरनेट और अन्य विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम आयोंजन में वि.वि. सेे इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर ब्ृजेन्द्र कुमार सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्राध्यापकों ने विजिटिंग विद्यार्थियों के सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए।

Hits: 614
0

b2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-11-25-at-10.25.01-2.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-11-25-at-10.25.01.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-11-25-at-10.25.01-3-1_20211230-074534_1.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-11-25-at-10.25.01-1-2_20211230-074537_1.jpgb2ap3_thumbnail_WhatsApp-Image-2021-11-25-at-10.25.01-4-1_20211230-074542_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मेसी के तीन छात्रों मृदुल मिश्रा, अंबिका पटेल, जैनेन्द्र कुमार शुक्ला, बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्र अभिषेक सिंह और बेसिक साइंस के छात्र शिवम मिश्रा का चयन प्रीतम International private limited में हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रीतम International private limited, उत्तराखंड, रुडकी डियों और कास्मेटिक्स के मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन के क्षेत्र में बडा नाम है। उन्हें अच्छे सैलरी पैकेज पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे पैकेज में तब्दील होगी। सभी पाॅचों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी टीपीओ एम. के. पाण्डेय और विनय सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

Hits: 558
0