b2ap3_thumbnail_111_20180524-054052_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सीएस आईटी विभाग द्वारा व्यंकट क्र.1 के 21 विद्यार्थियों को 15 दिन की कम्यूटर की विषयगत जानकारियां निःशुल्क प्रदान की गईं। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ ने कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनपुट के बाद प्रोसेस और आउटपुट में गहरा ताल्लुक है। हमारी बात भी तभी सुनी जाती है जब हम सही समय का चयन करें, सही भाषा का इस्तेमाल करें, सही पाॅस्चर रखें और आंखों में आंखें डालकर मुस्कुराते हुए बात करें। प्रज्ञा श्रीवास्तव ने मल्टीमीडिया और एनीमेशन के बढ़ते दायरे पर प्रेक्टिकल जानकारियां विद्यार्थियों को दीं। माधुरी सोनी ने वर्तमान उद्योगों में एक्सल के प्रयोग की आधारभूत जानकारी दी। मदन मोहन मिश्रा ने एकाउंटिंग और ब्रजेश सोनी ने आर्टीफीशियल इंटीजेंस के बारे में समझाया। 15 दिवसीय यह ट्रेनिंग 5 मई से 20 मई को पूर्ण हुई। व्यंकट क्र.1 विद्यालय की तरफ से अभिषेक पाण्डेय ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अखिलेश ए. वाऊ ने बताया कि इसी तरह की सोदेश्य ट्रेनिंग सतना शहर के अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी प्रदान की जायेगी जिससे वह जाॅब से संबंधित समस्त जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकें। ट्रेनिंग पूर्ण होने पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।