b2ap3_thumbnail_1111.JPGb2ap3_thumbnail_1212.jpgb2ap3_thumbnail_2222_20180115-064936_1.jpgb2ap3_thumbnail_3333.JPGb2ap3_thumbnail_4141.JPGb2ap3_thumbnail_5555.JPGb2ap3_thumbnail_7777.JPGb2ap3_thumbnail_88888-1.JPG

सतना। विवेकानंद जी यानी ऊर्जा के स्वामी, उन्होने मानव सेवा और राष्ट्र निर्माण का ध्येय रखकर सिर्फ 39 वर्ष की उम्र में पूरे विश्व पर अपने विचारों की अमिट छाप छोडी। विदेशों में दिए विवेकानंद जी के भाषण से अमेरिकी भी अभिभूत रहे। एकेएस वि.वि. में युवा दिवस के रूप में विवेकानंद जी की 154 वीं जयंती पर याद किया गया।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम सतना की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार निर्विवाद और अकाट्य हैं, बड़े बड़े कार्य स्वार्थ त्यागने से ही होते हैं, काम करो सहयोग करो। स्वामी विवेकानंद जी ने दया, वीरता, संयम और करुणा का पाठ पढ़ाया इसीलिये वह स्तुत्य हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिभा पाल ने वि.वि. के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी युवाओं को जीवंतता, ऊर्जा को नई दिशा देना और नव भारत के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लेना है। 154वीं जयंती के अवसर पर विवेकानंद पर चर्चा करते हुए पूर्व प्राचार्य आत्माराम तिवारी ने कहा कि नेतृत्व करते समय सबके दास बन जाओ और बल ही एक ऐसा साधन है जिससे आप संसार की समस्त बाधाओं से पार पा सकते हैं। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाॅल युवाओं की ऊर्जा की द्योतक हैं। उन्होंने जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह सराहनीय है उनका कार्य प्रेरणत्मक है ,पतंजलि योग समिति के राकेश तिवारी ने गुरू की महिमा पर विद्वतापूर्ण व्याख्यान दिया। एस.आर.मिश्रा,प्राध्यापक ने अपने उद्बोधन में शिकागो के व्याख्यान के साथ स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने अपने संस्मरण सुनाते हुए विवेकानंद जी को याद किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,महामंडलेश्वर भूमानंद, डायरेक्टर अवनीश सोनी, स्वदेशी जागरण मंच के कमल शर्मा, युवा नेता विजय तिवारी की उपस्थिति में वि.वि. के छात्रों ने भी विवेकानंद जी के विषय में अपने विचार रखे। आईएएस, प्रतिभा पाॅल ने मंचासीन अतिथियों के साथ वि.वि. के विद्यार्थियों को बेटी बचाओ अभियान और ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के सक्रिय सहभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।