b2ap3_thumbnail_unnamed_20170522-052658_1.jpg
अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे मुकाम पाने वाले एकेएस वि.वि. के बी.टेक. व इंजी. के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए उच्चतम स्तर की टेªनिग उपलब्घ कराने सतत प्रयत्नशील रहता है वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. की इलेक्ट्रिकल इंजी.विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी इलेक्ट्रिक उत्पादन,डिजायनिंग,इंजीनियरिंग,विद्युत उपस्कर उद्योग, पावर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रान्समिशन, माडर्न इलेक्ट्रिकल वर्क,मशीनरी वर्किग और इलेक्ट्रिकल प्रोसेस के बारे मे विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान प्राप्त करेंगें। वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रमा शुक्ला,विभागाध्यक्ष, इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ,एडमिनिस्ट्रेटर,और इंजी.डी.सी.शर्मा के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।