b2ap3_thumbnail_IMG20170718111933.jpg

हमारे संस्कारों से जुडे हैं बृक्ष-इन्हें बचाऐं-छात्र, एकेएस वि.वि.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से पर्यावरण संबंधी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को प्राकृतिक संतुलन एवं विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय के रावे छात्रों ने कुलगढी उ.मा.विद्यालय में पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप सरपंच रावेन्द्र सिंह,राजेश गौतम, प्रधानाध्यापक राम निवास सोनी के साथ विद्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित रहा। पौधारेपण के मौके पर छात्र अविनाश मिश्रा,किास पटेल,राकेश पाटीदार,सचिन चतुर्वेदी,संदीप कुमार,विजय,शुभम,लोकेश पाटीदार,सुमित पटेल,अंकुर,रामकिशोर,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है।