b2ap3_thumbnail_c-3.JPGb2ap3_thumbnail_cs-1.JPGb2ap3_thumbnail_cs.JPG                 सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार सी-11 में ‘‘हाउ टू बी ए निन्जा कोडर’’ विषय पर विषय विशेषज्ञ शुभम अग्रवाल ने सारगर्भित ,रोचक एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। निन्जा कोडर वास्तव में प्रोग्रामिग एक्सपर्ट होते है जो विषय के सम्पूर्ण जानकार होते हैं शुभम  ने नोट जेएस,एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक जैसी लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजीज से अवगत कराते हुए उनके प्रयोग की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग के छात्र-छात्राऐं बोजोबाका लैब्स प्रायवेट लिमिटेड,मुम्बई और सतना से इंटर्नशिप प्लेटफार्म प्राप्त कर सकते हैं और प्रोग्रामिंग के टूल्स की बेहतर जानकारी प्राप्त कर अच्छे जानकार एवं एक्सपर्ट प्रोग्रामर बन सकते है। उन्होने बैक एण्ड मोबाइल फ्रेमवर्क डेवलप्ड बाई गूगल, फेसबुक एण्ड अदर्स, नोट जेएस, एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक, मैंगो डीबी में उपयोग होने वाली लेटेस्ट तकनीकियों से उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।