b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170309-090021_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170309-090023_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 18 विद्यार्थियों ने 24 से 26 फरवरी तक आईआईटी खड़गपुर में आयोजित मेगालिथ-2017 में सहभागिता दर्ज करायी। इस टेक फेस्ट में 13 इवेंट्स आयोजित थें जिसमें देश के प्रख्यात आईआईटीज,एनआईटीज संस्थानों के छात्र शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से एकमात्र एकेएस वि. वि. के छात्रोें ने फेस्ट में प्रतिनिधित्व किया। वि. वि. के छात्रोें ने रोटो लेयर, क्रायर इन्स्ट्रीज, ब्रिज डिजायनिंग वर्कशाप एवं ट्रैफिक कंन्जेशन सेफ्टी कंट्रोल मैनेजमेट रिड्यूज पर आधारित माॅडल एग्जीबीशन में पार्टीशिपेट किया। क्रायर मे छात्र शिवम गुप्ता, दिव्या सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह, शैलेश मिश्रा रोटो लेयर में पूजा सिंह, प्रिया सिंह, शुशील गौतम, वेदांशी सिंह इत्यादि ने अपना टैलेंट दिखाया तथा माॅडल एग्जीबीशन प्रतियोगिता में छात्र शिवम गुप्ता, नियंत गुप्ता, शुशील गौतम, मोहक खरे, अस्तेन्द्र साहू ने प्रतिस्र्पधा करतें हुए तृतीय विजेता पुरस्कार स्वरूप प्रतिभागियों को नगद राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतिस्पर्धा मे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी एवं शिवानी गर्ग ने किया। मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना