b2ap3_thumbnail_unnamed_20170330-050721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170330-050723_1.png
सतना। 28 मार्च, एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत् युवा एवं प्रतिभाशाली इंजीनियर्स श्री अनुसुइया प्रताप सिंह परिहार एवं श्री देवीलाल सिंह परिहार एकेएस वि.वि. में छठे सेमेस्टर के छात्र है इनके द्वारा लिखे गए ‘‘माॅडलिंग एंड आस्टिमाइजेशन आॅफ हाइब्रिड मेटल में मैट्रिक्स कंपोजिस्ट यूजिंग ए.एन.एन.एंड पी.एस. ओ. एक्सोक्सिमेशन‘‘ शीर्षक से मौलिक अनुसंधान पत्र का चयन मेटाह्यूरिटिक्स एंव स्वार्य इंटेलिजेंस द्वारा हाॅगकांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय तकनीकी गोष्ठी आई.एम.एस.आई- 2017 इंटेलेजेंस कान्फ्रेन्स आॅन इंटेलिजेण्ट सिस्टम एनाइजर हेतु किया गया है।यह गोष्ठी 25 मार्च से प्रारंभ है। इस अति प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी आयोजन में सम्मिलित होने के लिए डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के नेतृत्व में दोनों मेधावी युवा इंजीनियर्स सतना से हाॅगकांग के लिए रवाना हो चुके है। इस गौरवमयी अवसर पर वि.वि. परिवार एवं सुधीजनों ने प्रस्थान कर रहे दल के सभी सदस्यों की सफलता की कामना करते हुए हार्दिक प्रसन्नता के साथ शुभकामनाएँ प्रदान की है गोरतलब है कि इनके पिता नागौद स्थिति शासकीय विद्यालय के शिक्षक श्री बालेन्द्र प्रताप सिंह है उन्होने छात्रों की सफलता का श्रेय वि.वि. की समुन्नत शिक्षा प्रणाली एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।