b2ap3_thumbnail_999-1.jpgb2ap3_thumbnail_00.JPGb2ap3_thumbnail_3_20180309-041829_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20180309-041833_1.JPGb2ap3_thumbnail_6_20180309-041836_1.JPGb2ap3_thumbnail_55555.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में कार्यक्रम की संयोजक रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘टाइम इज नाउ, रूरल एण्ड अर्बन एक्टिविटीज ट्रांसफार्मिंग वूमन्स लाइफ’ संदर्भ के साथ वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोचक जानकारी देकर किया गया। इस मौके पर डाॅ. देवेन्द्र कुमार पटेल ने उपस्थित नारीशक्ति को सम्बोधित करते हुए महिलाओं मे स्तन कैंसर के कारण,लक्षण,सावधानियाँ और निराकरण पर व्याख्यान देते हुए बताया कि भारतवर्ष में यह बीमारी अभी तक काफी खतरनाक मानी जाती थी लेकिन नई खोजों ने अब स्तन कैंसर को क्यूरेबल कर दिया है, इसका इलाज भी अब देश में ही हो जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कराते की प्रशिक्षक प्राची सिंह के मार्गदर्शन में एकेएस वि.वि. की छात्राओं ने शानदार मार्शल आटर््स के कौशल का प्रदर्शन किया और नारीशक्ति के दृढ़ और अटूट इरादे का मुजाहिरा भी किया। महिला का आज के समाज में पूरा सम्मान, नागरिक अधिकार, सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार और भारतवर्ष के हर क्षेत्र में महिलाओं का बढ़ता स्तर पेश किये गये नाटक की विषयवस्तु बाल शिक्षा रही जिसे एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्र छात्राओं ने पेश किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, डाॅ. देवेन्द्र कुमार पटेल और शिक्षा विभाग की फैकल्टी शिखा त्रिपाठी मंचासीन रहे। सरला और रत्ना सोनी ने मनमोहक गीत प्रस्तुत करके नारी सशक्तिकरण की अलख जगाई। अंत में अतिथि डाॅ..पटेल को एकेएस वि.वि.की तरफ से मोमेंन्टो प्रदान किया गया।