b2ap3_thumbnail_web-b-ed.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को प्रत्यक्ष दर्शन कराकर पर्यटन विधि द्वारा शिक्षा कैसे दी जाती है इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मार्च को रखा गया है जिसमें विभागाध्यक्ष आर.एस.मिश्रा फैकल्टीज डाॅ.बी.डी.पटेल,अनुरुद्व कुमार गुप्ता,शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,डाॅ.कल्पना मिश्रा,नरेन्द्र कुमार पटेल, डाॅ..सरिता सिंह, कुॅ. पूर्णिमा सिंह, विजय पाण्डेय और रानू सोनी सम्मिलित होंगें। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट की पवित्र भूमि पर स्थित कामतानाथ भगवान के दर्शन, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, और हनुमान धारा जैसे चारो धामों का विशेष भ्रमण होगा और शैक्षणिक प्रशिक्षण भी संपन्न होगा। इसके पश्चात राममंदिर दर्शन,चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि. के उद्यमिता विभाग और अन्य विभागों का भ्रमण भी किया जाएगा। इसका उद्येश्य बताते हुए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों के प्रशिक्षण को मूर्त रुप देने के लिए किया जा रहा है।