b2ap3_thumbnail_SIDDHI-JAIN.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना मंे गत दिवस एचडीएफसी बैंक मुम्बई द्वारा क्लोज कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने आॅनलाइन टेस्ट में पार्टिसिपेट किया, इनमें एमबीए 2018 बैच की छात्रा सिद्धी जैन का चयन सेल्स एग्जिक्यूटिव पद के लिये किया गया। वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने सिद्धी के चयन पर उन्हें बधाई दी है। सिद्धी एचडीएफसी बैंक ,मुम्बई पैन इंडिया के लिए कार्य करेंगी। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में गत 1 वर्ष में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का कैम्पस ड्राइव हुआ और 1219 छात्रों ने अपने चयन में सफलता पाई जो छात्रहित में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, चयनित छात्र देश विदेश में कार्यरत हैं वि.वि. निरंतर प्रवेशित अध्ययनरत छात्रों के चयन के लिए उपयुक्त वातावरण के साथ विशेष प्रशिक्षण पर ध्यान देता है जिससे वह इंडस्ट्री ओरिएन्टेड बनते हैं।मैनेजमेंट की छात्रा सिद्धी जैन का चयन 3 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। सिद्धी जैन के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.पी. रिछारिया इत्यादि ने भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।