b2ap3_thumbnail_image-for-pharmacy.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.फार्मेसी के 25 विद्यार्थियों का इंटरव्यू सिनचैम फार्मास्यूटिकल प्रा.लि. के एचआर मैनेजर द्वारा किया गया। वि.वि. में आयोजित कैम्पस के दौरान मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के छतरपुर, सीधी और सागर लोकेशन के लिए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया।कैम्पस में चयन के लिये आए एचआर मैनेजर ने बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्र यहां के उन्नतिशील पाठ्यक्रम और उच्चतम पठन पाठन की प्रणाली की बदौलत प्रतिभावान हैं और उनमें विषय की गहरी समझ है। इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों से मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव क्षेत्र से संबंधित सवालों के जवाब उन्होंने तन्मयता से दिये जिससे एचआर मैनेजर प्रभावित हुए उन्होंने बताया कि कुल 5 पदों के लिये इंटरव्यू किये गये हैं। चयनित उम्मीदवारों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम तय किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।