b2ap3_thumbnail_japan.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में जाॅब कर रहे है अब देश की ही अग्रणी और प्रतिष्ठित काॅपर निर्माण कंपनी आर्कोटेक प्रा. लिमि. जो काॅपर मैन्युफैक्चरिंग,एक्सपोर्ट और सप्लाई में बडा नाम है इस कंपनी ने अपने जापान ब्रांच में बतौर टेªनी इंजी कार्य करने के लिए एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र महेश कुमार द्विवेदी, पिता संतोष कुमार द्विवेदी का चयन किया है ।मेल्टिंग एण्ड कास्टिंग काॅपर कम्पनी में छात्र के चयन पर वि.वि. के साथ साथ परिवार में भी हर्ष का माहौल है।  छात्र ने अपने चयन के लिए वि.वि. का आभार माना और अपने सभी सहपाठियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सिलेबस पढकर सुयोग्य बनते हैं उन्हे एकलक्ष्य होकर मंजिल पाने की कोशिश करनी चाहिए।महेश के जापान में बतौर ट्रेनी इंजी.कार्य प्राप्त करने के लिये हुए चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ महेश के सहपाठियों ने भविष्य के  लिये शुभकामनाएं दी हैं।