b2ap3_thumbnail_Arya-Anil-Kumar-Patanjali-Haridwar.jpgb2ap3_thumbnail_Bhagyashree-Taose-Unicorn-Mumbai.jpgb2ap3_thumbnail_Deepanshu-Rajesh-Bhatt-Fringe-Food-Mumbai.jpgb2ap3_thumbnail_Manish-Pandey-Sona-Beverages--Durg.jpgb2ap3_thumbnail_Puspanjali-perteti-Flour-Industry-Indore.jpgb2ap3_thumbnail_Shailja-Singh-Baghel-Pranab-Mukharjee-Foundation-New-Delhi.jpgb2ap3_thumbnail_Shasank-Somankar-Sona-Beverages-Durg.jpgb2ap3_thumbnail_Tanjila-Siddiki-Reliance-Food.jpgb2ap3_thumbnail_Tanjila-Siddiki-Reliance-Food.jpgb2ap3_thumbnail_Udit-Vyas-Pranab-Mukharjee-Foundation-New-Delhi.jpgb2ap3_thumbnail_Vikash-Kumar-Pandey-General-Mills-USA-Mumbai.jpg

सतना। एकेएस वि.व. के छात्रों का चयन अमेरिका की जनरल मिल्स के अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फूड टेक संकाय के  छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फूड कम्पनियों में किया गया है इनमें दीपांशु भट्ट का चयन फ्रिंज फूड मुम्बई, तंजिला सिद्दीकी का चयन रिलायंस फूड मुम्बई, उदित व्यास का चयन प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन नई दिल्ली, विकास सिंह जनरल मिल्स मुम्बई (यूएसए बेस्ड कम्पनी), पुष्पांजलि का चयन व्हीट फ्लोर इण्डस्ट्री, आर्या का पतंजलि फूड पार्क हरिद्वार में, मनीष का सोना बेवरेज में, शैलजा का चयन प्रणव मुखर्जी फाउण्डेशन नई दिल्ली, शशांक सोमानकर का सोना बियर इण्डस्ट्री में किया गया है। वि.वि. के फूड टेक्नालाॅजी के इन सभी छात्रों का चयन 2.5 से 3.5 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।