b2ap3_thumbnail_praddhan2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग छात्रों की इंडस्ट्रियल विजिट
माॅयल ,ए मिनिरत्न-श्रेणी 1 कंपनी में 23 स्टूडेन्ट ने जाना कार्य का प्रारुप
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान के मार्गदर्शन में 23 स्टूडेन्ट माॅयल ,ए मिनिरत्न-श्रेणी 1 कंपनी में विस्तृत कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी लेने पहुॅचे प्रो. प्रधान ने इन्हें अवगत कराया कि कंपनी को भारत शासन द्वारा 1962 में मूल रुप से मैग्जीन ओर इंडिया लिमिटेड के रुप में शामिल किया गया था जिसे बाद में माॅयल लिमिटेड में बदल दिया गया। वर्तमान में माॅयल 11 खनन इकाइयों का संचालन करती है माॅयल एशिया की अंडरग्राउंड हार्ड राॅक खानों में सबसे प्रसिद्व स्थान रखती है बालाघाट में स्थित इस खदान की विस्तृत भौगोलिक संरचना, इसकी कार्यप्रणाली, हार्ड राॅक अंडरग्राउंड माइंस की कार्यप्रणाली और वर्तमान में चायनीज कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यो का मूल्यांकन भी छात्रों के समक्ष किया गया छात्रों ने यहाॅ फेरो मैग्जीन संयंत्र, गैर पारंपरिक उर्जा संसाधन विंड फार्म और 800 मीटर गहराई तक होने वाली खनन प्रणाली को भी समझा और सुरक्षा मानको,संयंत्र के अन्य पहलुओं इत्यादि को भी देखा। विजिट कार्यक्रम के दौरान फाइनल सेमेस्टर डिप्लोमा और डिग्री के छात्र शामिल हुए।