b2ap3_thumbnail_aadarsh.jpg
बतौर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इंजी.तीन लाख एलपीए पर कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक सीएसई कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्र आदर्श विश्वकर्मा को बतौर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इंजी. चयन का मौका मिला है। इन्हें बियाॅन्डस सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड, इंदौर में कार्यक्षेत्र मिला है। जहाॅ इन्हें नर्चरिंग न्यू प्रस्पेक्टस, पे्राफेशनल और कार्पोरेट काउंसिलिंग, प्रमोशन, कार्यक्षेत्र मे अच्छे संबंध, वैरियस इंडस्ट्रीज से मीटिंग और काउंसिलिंग शामिल है, इनका चयन स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल, कन्विंन्सिंग पावर, क्विक लर्निग योग्यता, एक्सीलेंट टाइम मैनेजमेंट ओर लीडरशिप की बदौलत किया गया है। आदर्श का सालाना पैकेज तीन लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। इनकी सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने हर्ष व्यक्त किया है।