b2ap3_thumbnail_Ambikesh-Soni-Photo-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक बायोटेक स्टूडेन्ट का सुयश
अंबिकेश पेपरपीडिया प्रा.लिमि.में करेंगें बतौर एकेडमिक राइटर कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कैम्पस से फन,लर्निग और ग्रोथ के साथ एज्यूकेशनल रिसर्च, कंसल्टेसी और इंटरनेशनल स्टूडेन्टस को उनकी एज्यूकेशनल नीडस के एकाॅर्डिग सर्विस प्रदान करने वाली पेपरपीडिया प्रा.लिमिटेड ने बायोटेक के एक स्टूडेन्ट का चयन किया है। आस्ट्रेलिया,चाइना ओर भारत में बडे पैमाने पर एज्यूकेशनल वेंचमार्क देने वाली कंपनी ने बीटेक बायोटेक के छात्र अंबिकेश सोनी का चयन किया है। पेपरपीडिया प्रा.लिमि. में बतौर फुल टाइम एकेडमिक राइटर उन्हें चुना गया है। असि.ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर विनय सिंह ने बताया कि क्वालिटी और कस्टमर नीड के अनुसार स्टूडेन्ट का चयन उनके लेखन स्किल और मौलिक शैली में वाक्यों के चयन और अंग्रेजी विषय में दक्षता की वजह से किया गया है। अंबिकेश का चयन छः लाख साठ हजार एलपीए पर तय किया गया है। जोॅब लोकशन कोलकाता होगा पेपरपीडिया प्रा.लिमिटेड में कैम्पस चयन होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, बायोटेक विभाग के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया और विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे ने स्टूडेन्ट को लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।