b2ap3_thumbnail_infosis.jpgb2ap3_thumbnail_infosis2.jpgb2ap3_thumbnail_infosis3.jpg

एकेएस वि.वि. के तीन छात्र बने इन्फोसिस लिमि. में सिस्टम इंजी.
टीचर्स का मार्गदर्शन,अथक प्रयास और लगन है हमारे सेलेक्शन का आधार
सतना। कोविड के पहले और कोविड काल के साथ और बाद भी वि.वि. ने हर क्षेत्र में अपने कार्यो से एक प्रतिमान स्थापित किया है चाहे वह आॅनलाइन कक्षाओं के सुचारु संचालन की बात हो प्लेसमेंट के क्षेत्र में अनवरत सेलेक्शन का मामला हो हर फील्ड मे एकेएस वि.वि. ने निरंतरता जारी रखी है इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग मे उर्जावान आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा के सुयोग्य मार्गदर्शन में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरे द्वार खोले हैं और स्टूडेन्टस को बडी मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित करवाया इसी कडी में इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी इन्फोसिस में स्टूडेन्टस को चयन का मौका मिला है यह क्रम निरंतर जारी है स्टूडेन्टस ने कहा कि हमारे सेलेक्ष्सन का आधार हे स्टूडेन्टस को बतौर सिस्टम इंजी. कार्य करने की दिशा में वे रिस्पॅासिबल फाॅर द डेव्हलपमेंट, टेस्टिंग, इंम्प्लीमेंटेशन,वारंटी और सपोर्ट आॅफ प्रोग्राम के साथ इंटरैक्शन विथ कस्टमर टू अंडरस्टैड देअर नीड एण्ड डिफाइन देअर रिक्वायरमेंट एण्ड प्रोवाइड द नेसेसरी टेक्निकल फॅक्सनलिटीज शामिल हैं। इनका सालाना पैकेज तीन लाख साठ हजार पर एनम निर्धारित किया गया है जाॅब लोकेशन पैन इंडिया है। वि.वि. की उन्नत शिक्षा प्रणाली और टीचर्स का कुशल मार्गदर्शन यह कहने वाले वि.वि. के तीन होनहार छात्रो के लिए विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान,सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ और विभागाध्यक्ष माइनिंग डाॅ.बी.के.मिश्रा ने विद्यार्थियों छितोजी सैदेश्वर, गुगुलोथ अनिल, माइनिंग विभाग, बी.टेक. माइनिंग ओर आर्यन मिश्रा, बीटेक, सीएस को उनके चयन पर बधाई दी है इनका चयन बतौर सिस्टम इंजीनियर हुआ है।