b2ap3_thumbnail_01_20230822-082858_1.jpg

एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट छात्र अमितेश त्रिपाठी बने सेल्स ट्रेनी
तकरीबन चार लाख पर एनम पर कंपनी ने किया चयन
सतना। वि.वि. के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने अपने छात्रों को बडी प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए तैयार करने के लिए स्थापित अपने उद्येश्यों को पूरा करने का बीडा उठाया है इसके साथ ही विभाग छात्रों की महत्वाकांक्षा के साथ वि.वि. की शैक्षणिक शक्ति से जोडता है। कोविड काल के साथ और बाद में भी वि.वि. ने हर क्षेत्र में अपने कार्यो से एक प्रतिमान स्थापित किया है चाहे वह आॅनलाइन कक्षाओं के सुचारु संचालन की बात हो प्लेसमेंट के क्षेत्र में अनवरत सेलेक्शन का मामला हो हर फील्ड मे एकेएस वि.वि. ने निरंतरता जारी रखी है इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के योग्य मार्गदर्शन में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरे द्वार खोले हैं और स्टूडेन्टस को बडी मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित होने के अवसर मिले हैं इसी क्रम में अमितेश त्रिपाठी एमबीए 2022 बैच के छात्र का चयन बतौर सेल्स ट्रेनी राल्सन इंडिया लिमिटेड में चार लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। कार्यो की बात करें तो अमितेश नागपुर ब्रांच में पोस्टेड होगें वहाॅ से ड्राइविंग सेल्स इन हिज टैरिटरी,क्रिएट बीट प्लान एण्ड कंडक्ट रेग्युलर कस्टमर, आइडेन्टीफाय एण्ड आॅनबोर्ड न्यूडीलर्स, कम्युनिकेट ट्रेड स्कीम टू कस्टमर एण्ड प्रावाइड मार्केट सपोर्ट,प्राइसिंग,ट्रेड स्कीम इत्यादि कार्य संपन्न करने होगें। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थी को उनके चयन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।