b2ap3_thumbnail_cs-mou.JPG

एकेएस वि.वि. सतना और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज के बीच एमओयू
एक्सचेंज आफ बेस्ट पैक्टिसेस,फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट आदान प्रदान पर सहमति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, छत्तीसगढ के बीच मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर विभिन्न सहमति बिंदुओं के आधार पर किए गए हैं। उल्ल्ेाखनीय है कि एकेएस वि.वि. की स्थापना 2011 में की गई थी जिसके अब तक देश विदेश के कई संस्थानों से सहमति पत्र एकेडमिक एक्सचेंच के लिए किए गए हैं। इसी कडी में सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, जो कि पं.रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी,रायपुर से संबद्व है इसके साथ एमओयू महत्वपूर्ण बिंदुओं जिनमें रिसर्च एण्ड इनोवेशन, आर्गनायजिंग गेस्ट लेक्चर, सेमिनाॅर एण्ड वर्कशाॅप, स्किल बेस्ड सर्टिफिकेशन कोर्सेस, करिक्यूलम डेव्हलपमेंट के साथ एक्सचेंज आॅफ बेस्ट पैक्टिसेस, फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रमुख हैं। वि.वि. की तरफ से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने जबकि सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर का प्रतिनिधित्व प्रो. अभिलाषा खरे ने किया। मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग के इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.अखिेलेश ए.बाऊ उपस्थित रहे। दोनो पक्षों ने सहमति पत्र को भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक कदम निरुपित किया है जिसके कई शानदार परिणाम देखने के लिए मिलेंगें।