b2ap3_thumbnail_shivendra-3.jpgb2ap3_thumbnail_sanjeev.jpgb2ap3_thumbnail_vivek-kumar_20230822-095609_1.jpgb2ap3_thumbnail_ashutosh.jpgb2ap3_thumbnail_nagendra_20230822-095611_1.jpgb2ap3_thumbnail_ankit.jpg

एकेएसयू के छात्र भारत शासन के ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में चयनित
छः लाख पर एनम के पैकेज पर मिली नियुक्ति-प्रमोशन के शानदार अवसर
सतना। भारत सरकार के बडे माइनिंग संस्थान ईसीएल में हुई चयन परीक्षा में सात हजार से ज्यादा अथ्यर्थियों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद एकेएस वि.वि. सतना के बारह विद्यार्थियों का चयन बतौर माइनिंग सरदार हुआ है। अेाव्हरआॅल 310 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है जिसमें वि.वि. के माइनिंग इंजी. संकाय के छात्र शामिल हैं। चयनित छात्रों में आशुतोष साहू, आशीष कुमार, अंकित अमरावंशी, शिवम कनोजिया, आशुतोष बावने, विवेक कुमार, शिवेन्द्र पाण्डेय ,सिद्वार्थ पाॅल, नागेन्द्र केवट, संजीव कुमार,, शिवम भारती, और बाल गोविंद पटेल,का चयन ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में माइनिंग सरदार के पद पर हुआ है। इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड, आसनसोल में छात्रों को छः लाख पर एनम पर नियुक्ति मिली है। इनके कार्य दायित्वों मे अपने सबआर्डिनेटस के कार्यो को सुपरवाइज करना, माइनिंग प्लांट मे हुए कार्य की रिपोर्ट तैयार करना, मेन्टेनिंग एण्ड इंस्टालिंग फैसिलिटी इक्विपमेंट शामिल है। उत्तरोत्तर कॅरियर ग्रोथ की बात करें तो सभी चयनित छात्रों को माइनिंग के हायर कैडर मे जाने के लिए भारत शासन द्वारा निधारिंत इंटरनल एक्जाम्स क्लियर करने होगें। एकेएस वि.वि. उच्च शिक्षा के लिए बडा मंच बन चुका हैै यह इस परिदृष्य से स्पस्ट हो चुका है कि सभी संकायों में छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं सर्वागींण विकास को सर्वोपरि रखते हुए अपनी स्थापना के वर्षो से ही निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरुक बनाया जाता है एवं रचनात्मक सोच का विकास कर उन्हें रोजगारोन्मुखी लक्ष्य तक पहुॅचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने संदेश एवं मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बिना परिश्रम के कुछ नहीं मिलता है कठिन परिश्रम जरुरी है आप जिस भी कार्यक्षेत्र मे हों ,उसमें आपको समाज को सर्वश्रेष्ठ लौटाना है। वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो. अनिल मित्तल एवं वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. के अपने फैकल्टीज और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।