b2ap3_thumbnail_2csp.JPGb2ap3_thumbnail_3csp.JPG

एकेएस वि.वि. में आईसीएसआई सतना स्टडी सेंटर की शुरुआत
एकेएसयू के साथ एमओयू ,सीएस ,कॅरियर काउंसिलिंग से छात्र हुए लाभान्वित
वि.वि. के दो छात्र साक्षी श्रीवास्तव और कृतिक जैन बन चुके हैं सीएस
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के प्रासार में एक गरिमामय कार्यक्रम एकाप्रो-2022 के दौरान आईसीएसआई, इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेटरी आॅफ इंडिया के सतना स्टडी सेंटर प्रारंभ करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। आईसीएसआई स्टडी सेंटर का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में रिबन काटकर किया गया जिसे दोनो संस्थानों के प्रयास से संचालित किया जाएगा। इस मौके पर हस्ताक्षरित एमओयू के मूल बिंदुओं में चर्चा करते हुए बताया गया कि करार में पीएचडी मे डायरेक्ट एडमिशन, स्पेशलाइज ट्रेनिंग कार्यक्रम, पर्सनैलिटी ट्रेनिंग, स्टूडेन्टस गू्रमिंग, इंटरनेशनल एण्ड नेशनल सेमिनाॅर में सहयोग एवं सहभागिता, एक्सचेंज आॅफ फैकल्टी एण्ड रिसोर्सेस,टीचर्स कान्फ्रेन्स के साथ अन्य बिंदु शामिल रहे। मैत्री-एमओयू इ बुकलेट इस मौके पर विमोचित की गई और इसके दूरगामी और भविष्यात्मक आॅचित्य पर अतिथियों ने विस्तार से प्रकाश डाला। इसी कडी मे ंकॅरियर अवेयरनेश फाॅर स्टूडेन्टस के दौरान सीएस के माॅडयूल एवं समस्त व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सीएस का पाठयक्रम सबसे कम खर्च में पूर्ण हो जाता है और इसमें नाम, और पैसा भरपूर है बस आप सीएस बनने की ठान लें। सीएस क्वालीफाय करने के तीन चरण होते हैं जिसमें फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल शामिल है। कार्यक्रम के कोअॅार्डिनेटर विपुल शर्मा ने बताया कि एकेएस वि.वि. में पूर्व से ही संचालित कोर्सेस बीकाॅम, सीएसपी एवं सीएपी में ऐसे सिलेबस पर जोर दिया गया है जों विद्यार्थियों को सीएस के सिलेबस से परिचित करवाता है उल्लेखनीय है कि वि.वि. के दो स्टूडेन्ट साक्षी श्रीवास्तव और कृतिक जैन सीएस बन चुके हैं और भविष्य में इसमे गुणोत्तर विकास की असीम संभावनाऐं हैं। कुछ पल निकालकर अतिथियों ने यादगार के रुप में हर्बल गार्डेन में पौधा भी रोपा। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हषवध्र्रन ने एकेएस वि.वि. की एकेडमिक एक्सीलेंस और प्रगति के विविध आयामों से उपस्थित जनों को रुबरु कराया कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि उत्तरोत्तर नए पाठ्यक्रम आज की जरुरत है सीएस एक प्रभावशाली क्षेत्र है जिसमें 72 चैप्टर,70000 हजार एक्टिव मेम्बर्स और सात लाख के करीब परस्यूइंग स्टूडेन्टस हैं हम संस्था से जुडकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि एकेएस वि.वि. प्रयोगों के साथ है और नवीनता का हम स्वागत करते हैं। सीएस आशीष करोडिया,रिजनल काउंसिल मेम्बर ने स्टडी सेंटर की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण पल बताया जिसमें एकेएस वि.वि.सतना और इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेटरी आॅफ इंडिया शामिल है। कार्यक्रम को विवेक नाइक, चेयरमैन, भोपाल चैप्टर, सीएस प्रवेश धवन, वाइस चेयरमैन,सीएस प्रणय पटेल, ने संबोधित किया। सीएस आर.के.मिश्रा, सीएस अर्पित सूरी, सीएस अभिषेक मिश्रा, सीएस अमरदीप दुग्गल,सीएस किशोर गुप्ता, सीएस बालेश, भास्कर सीएस के साथ एडवेाकेट अनुरुप दत्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना और माल्पार्पण के बाद स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आर्गनायजर विपुल शर्मा, फैकल्टी भरत सोनी, विपिन सोनी,डाॅ. धीरेन्द्र ओझा के साथ कामर्स के अन्य फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी मोनू त्रिपाठी और सीएस दीक्षा पाण्डेय ने किया।