b2ap3_thumbnail_111-1.JPG

विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में मंगलवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम के दूसरे दिन चार सत्रों में रोचक जानकारियाॅ प्रदान की गईं। फैकेल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इस कार्यक्रम में मि. युधिष्ठिर हालदार इंडस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कंपनी,सतना ने आईडेन्टीफिकेशन आॅफ बिजनेस आॅर्पाच्युनिटीज एण्ड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्सन,हाउ टू स्टार्ट ए एसएसआई,टेक्निकल एण्ड कमर्शियल,आस्पेक्टस आॅफ एसएसआई,यूनिट पर सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी छात्रों से शेयर किए और छात्रों के प्रश्नों के जबाब भी दिए। इस मौके पर मैकैनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने टेक्नाॅलाॅजी असिस्टेन्स फ्राम आर. एण्ड डी.लैब्स पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग,एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.टेक मैकेनिकल के सैकडों छात्र उपस्थित रहे।