b2ap3_thumbnail_13_20170718-100137_1.JPG.b2ap3_thumbnail_10_20170718-100045_1.JPG

 

b2ap3_thumbnail_11_20170718-100515_1.jpgb2ap3_thumbnail_12-1_20170718-100803_1.JPGb2ap3_thumbnail_1_20170718-100749_1.jpg 

तीन दिन के आयोजन में होगें विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में सोमवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ विन्ध्य चैम्बर्स आॅफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज,सतना के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल ,एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन के द्वारा किया गया। डाॅ. कौशिक मुखर्जी विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट ने ‘हिस्टोरिकल बैकग्राण्उड इण्यिन वैल्यूज,एन्टप्रेन्योरशिप एण्ड प्रजेन्ट सिनैरियो पर विधिवत जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश पटेल, (इंडस्ट्रियलिस्ट,सतना ) ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने छोटे से कारोबार को बड़े औद्योगिक रुप मे परिवर्तित किया उन्होंने दृढ निश्चय,संकल्प,मेहनत एवं लक्ष्य के साथ आगे बढने के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से संवाद किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस दिशा में प्रयासरत् है कि छात्र-छात्राओं में उद्यमिता का विकास हो और वह आत्म निर्भर बने। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में इण्डस्ट्री-यूनिवर्सिटी कान्क्लेव का आयोजन किया जायेगा जिससे स्टुडेण्ट यह समझ सकें कि वर्तमान इण्डस्ट्रीज की जाॅब डिमांड क्या है और छात्र अपने आपको नौकरी के लिहाज से तैयार कर सके। फैकेल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इस कार्यक्रम में मि. सी.पी.सिंह एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड ने ‘एसएसआई यूनिट के आर्थिक पहलुओं पर एवं भरत जग्यासी ने उद्यमिता के क्षेत्र मे शासन,बैको और फायनेन्सियल सपोर्ट पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग,एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव, फैकल्टीज शैलेन्द्र.सिंह परिहार, के.सी. कोरी, संजय द्विवेदी, आलोक रंजन तिवारी, रामनारायण शुक्ला, डी.डी.दुबे, के.पी. तिवारी, ऋषि शर्मा, लोकेश अग्रवाल के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक मैकेनिकल के सैकडों छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने एवं वोट आॅफ थैक्स प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने किया।