b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-084426_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170309-084427_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170309-084429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170309-084430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170309-084431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170309-084432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170309-084433_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त कर रहे है। सीमेंन्ट इंडस्ट्री के क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रही प्रतिष्ठित केजेएस सीमेंट मैहर ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस के लिए एकेएस वि.वि. के बीटेक सीमेंट टेक्नाॅलाजी एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी के 40 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा जानने का अवसर प्राप्त किया। बीटेक सीमेंट इंजी के 2 छात्रों का चयन जूनियर प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए 1.50 सेलरी पैकेज पर जबकि डिप्लोमा सीमेंट इंजी के 3 विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिये 1.20 सेलरी पैकेज पर किया गया। चयनित छात्रों मे ऋतुराज त्रिपाठी, (डिप्लोमा सीमेंट), कृष्ण कुमार तिवारी (डिप्लोमा सीमेंट ), नीतेश कुमार (डिप्लोमा सीमेंट ), जयदीप मिश्रा (बीटेक सीमेंट), कृष्ण कुमार चंद्रोल (बीटेक सीमेंट) का चयन किया गया इस दौरान ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना