b2ap3_thumbnail_DSC_1894_20171116-052148_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1914_20171116-052149_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1941_20171116-052151_1.JPG          सतना। एकेएस वि.वि. ,सतना में राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरुष एवं महिला इकाई के द्वारा 14 नवम्बर 2017 को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ औपचारिक रूप से वि.वि. के कुलपति, प्रतिकुलपति, ओएसडी, ब्लड बैंक अधिकारी, एनएसएस कोआर्डिनेटर, आफीसर एवं एचडीएफसी बैंक के मैनेजर द्वारा फीता काटकर किया गया। छात्र छात्राओं को रक्तदान क्यों करना चाहिए एवं उसके महत्व को बताते हुए वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष एवं वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो एवं वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान कर सकता है। वि.वि. के छात्र छात्राओं में रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान किया । यह 80 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जायेगा। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अवसर पर कुलपति प्रो. पी.के. बानिक कुलपति, डायरेक्टर अवनीश सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कोआर्डिनेटर डाॅ. महेन्द्र तिवारी, प्रोग्राम आफीसर डाॅ. दीपक मिश्रा, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ. सी.एम. तिवारी, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अमित मिश्रा, राहुल अग्रवाल, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता के साथ वि.वि. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी विशेष सहभागिता दी।