विद्यार्थी गयेे 28 दिवसीय प्रशिक्षण पर

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी टेक माइनिंग के विद्यार्थी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. कार्यालय बिलासपुर में 28 दिवसीय प्रशिक्षण पर है। विद्यार्थी चिरमिरी, जोहिल्ला , सोहागपुर , जे एण्ड के ,छत्तीसगढ़ में प्रेेेैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है। इनमें ये विद्यार्थी शामिल हैं - आशुतोष पटेल, शिवम कुमार तिवारी, आलोक पटेल, अजय कुमार वर्मा, पवन कुमार पटेल, देवेन्द्र सिंह, पंकज पाण्डेय, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा धर्मेन्द्र कुमार कहार, प्रतीक कुमार चटर्जी, शुभम कुमार गुप्ता, विश्वास यादव, आशीष शुक्ला, मो. जावेद खान, रवि यादव ,त्रिभुवन कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, शिवम पाण्डेय, कृष्णकांत लोनिया, चंदन बाबू, भानु प्रताप सिंह, अमिताभ मिश्रा, विवेक कुमार सोनी, कमलदास चैधरी, इजहार खान, आफताब अली, मुमताज अली, अफाज खान, मो. रिजवान, तमजीद अहमद अंसारी, इकरार मोहम्मद इत्यादि हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एकेएसयू के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों मे कार्य करेंगे। करेंगे।और विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करेगें जो उनके कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

एकेएस यूनिवर्सिटी में विश्व जनसंख्या दिवस पर होगी संगोष्ठी

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एनवायरमेंट साइंस विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए एनवायरमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि संगोष्ठी में जनसंख्या जागरूकता, जनसंख्या वृिद्व, अधिक जनसंख्या और पर्यावरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। जिसमें समस्त विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।