सतना। ”आई.आई.टी. बाम्बे “और एकेएसयू के संयुक्त तत्वाधान में सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा ”स्पोकेन ट्यूटोरियल वर्कशाप“ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आई.आई.टी. बाम्बे से आॅनलाइन वेबकास्ट हो रहे वीडियो ट्यूटोरियल में फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग, डाक्यूमेंट प्रोसेसिंग साफ्टवेयर, लेटेक्स, यू वन-टू लिनिक्स आॅपरेटिंग सिस्टम, पायथन प्रोग्रामिंग की तकनीकी आधुनिक  जानकारियां दी जाएगीं। वर्कशाप में फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को नये इंजीनियरिंग साफ्टवेयर मैट लैब, स्काई लैब के बारे में व्याख्यान दिया जाएगा।