b2ap3_thumbnail_prateek-nigam.jpg

दिनांक 19 अक्टूबर 2021 से लेकर दिनांक 23 अक्टूबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव ;भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान महाकौशल विज्ञान परिषद एमध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपालएरानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे देश के 28 राज्यों के विश्वविद्यालयों से हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।इस भव्य समारोह में सांस्कृतिक निदेशालयए ए के एस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतीक निगम ने भाषण प्रतियोगिता में विषय ष्आहार का औषधीय स्वरूप ष् में अपना व्यक्तित्व भावपूर्णात्मक ढंग से रखकर पूरे देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्र प्रतीक निगम ने इस प्रतियोगिता में डॉण् दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक के मार्गदर्शन में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े विज्ञान के संघठन विज्ञान भारती की प्रांतीय इकाई के रूप में महाकौशल विज्ञान परिषद 2006 से कार्यरत है ।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय श्री ओमप्रकाश सकलेचा ; विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्ध एवं डॉक्टर मोहन यादव ; उच्च शिक्षा मंत्रीद्ध मध्य प्रदेश शासन रहे ।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान का प्रचार प्रसार एवं भारत में वैज्ञानिकों के गौरवशाली इतिहास को जगाना है ।प्रतीक निगम की इस सफलता लिए प्रो जी सी मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉण् दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक एवं डॉण् अखिलेश वाऊ विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग ने बधाई प्रेसित की है।
प्रतीक की सफलता पर इनके पिता श्री बृजेन्द्र कुमार निगम माता श्रीमती कुसुम निगम एवं समस्त विश्व विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।