एकेएस विश्वविद्यालय बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी एवं कैप के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की 15 दिवसीय टेªनिंग प्रारंभ है। बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी कैप के संयोजक विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बताया कि टेªनिंग में विद्यार्थियों को टैली एकाउन्टिंग 9.2 ई.आर.पी में टेªन्ड किया जा रहा है। एकेएस विश्वविद्यालय ही एक ऐसा संस्थान है जहाँ काॅमर्स के विद्यार्थियों को थ्योरिकल नाॅलेज देने के साथ-साथ प्रेक्टिकल नाॅलेज देने की प्रक्रिया चल रही है जिससे उनके भविष्य में काॅमर्स के क्षेत्र में बेहतर कॅरियर के विकल्प खुल जायेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना