विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।चिटियाॅ कलाइयाॅ गीत पर शानदार प्रस्तुति से सभागार तालियों से गूॅज उठा।मेरा कन्हैया गीत पर सभी खूब झूमें। कार्यक्रम में कविता पाठ निकिता नें किया मंत्र पाठ लक्ष्मीकांत, स्वागत गीत प्रियंका, नृत्य मौसमी ने प्रस्तुत किया ।मंच संचालन प्रियंका एवं कुूमार ध्रुव ने किया।कविता पाठ व्यंग एवं हास्य के रंगों से सराबोर रहा।एकेएस के बीएड का फेयरवेल शानदार रहा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना