सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थी जनवरी में एनएमडीसी पन्न की विजिट करेंगें ये सभी बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। छात्र ‘‘मैथड आॅफ वर्क फार ओपेन कास्ट माइन्स, डायमण्ड डिपोजिट, प्रोसेस आॅफ रिेकवरिंग डायमण्ड इट्स ओर के बारे तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगें। इनका मार्गदर्शन माइनिंग फैकल्टी डी. एस. माथुर, एवं जे. एन. सिंह करेंगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना