b2ap3_thumbnail_6d0855bf-1b38-479f-89c5-403cd40a62b2.jpgबुधवार को एकेएस वि. वि. के समाज कार्य के छात्रों ने  राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में नियमित फील्ड वर्क कार्यक्रम के क्रम में कामता टोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का अवलोकन कार्य किया। छात्रों ने विद्यालय के सम्बन्ध में सभी आधारभूत जानकारियाॅ मध्यान्ह भोजन, प्राथमिक उपचार, साफ-सफाई का अवलोकन किया। विद्यालय में लगभग 192 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत् है तथा वर्तमान में प्रधानाचार्य सहित 11 शिक्षक-शिक्षिकायें अध्यापन के कार्य में लगे हुये है।