b2ap3_thumbnail_pradhan-ji_20190308-064844_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी.डीन और नेशनल जियोसाइंस एवार्ड प्राप्त प्रो.डाॅ.जी.के.प्रधान ने 25 फरवरी से एक मार्च तक मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर  मे अंडरग्राडंड ब्लास्टिंग पाठ्यक्रम की विधिवत जानकारी प्रदान की। ब्लास्टिंग संबंधित कार्यक्रम में 50 के करीब माइनिंग इंजीनियर्स और अंडरग्राउंड माइनिंग में कार्यरत अधिकारी शामिल हुए। एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आफ इंजी.में कार्यरत प्रो. प्रधान ने एकेडमी आफ क्यूरी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट आफ मिनरल जियोसाइंस , मलेशिया के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत और गहन जानकारी उपस्थितजनों को प्रदान की। इसमें प्रमुख रुप से ड्रिलिंग, ड्रिलिंगकी विधियाॅ, एक्सप्लोसिव एण्ड ब्लास्टिंग,ब्लास्ट डिजाइन,साॅफ्ट सिंकिंग,टनेलिंग,रेजिंग एण्ड स्टाॅपिंग,सेफ्टी इन ब्लास्टिंग आपरेशन,इन्वायर्नमेंटल पहलुओं पर ब्लास्टिंग का असर और अंउरग्राउंड कोल माइन ब्लास्टिंग जैसे कंटेट को विधिवत विवरणात्मक पहलुओं की जानकारी दी। स्वागत भाषण एकेडमी आॅफ क्यूरी मैनेजमेंट के के.एफ.ली ने दिया उन्हांने कहा कि डॅा. प्रधान एक विद्वान अधिकारी है। इस मौके पर ब्लास्टिंग की कानूनी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने प्रदान की। इस कार्यक्रम के बाद इंस्टीट्यूट आफ क्वेरी मैनेजमेंट और डाॅ.प्रधान के बीच स्टूडेन्टस समर टेªनिंग और जाॅब की सहमति भी बनी। जानकारी डाॅ.जी.के.प्रधान ने दी। डाॅ.प्रधान की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ओर समस्त फैकल्टीज ने बधाई दी है।