b2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0038.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0042.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0043.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0059.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0066.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0067.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा स्वैक्छिक रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के 35 से ज्यादा छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिरला हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ.श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने रक्तदान का महत्व बताया ओर कहा कि रक्तदान अंगदान ही है। जो चार लोगों की जान बचाता है।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डायरेक्टर अमित सोनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, डाॅ.एन.पी.तिवारी, मि.जागृत कपूर, डाॅ.हरिशंकर मिश्रा ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों के पुनीत कार्य की सराहना की।