b2ap3_thumbnail_fairwell.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन 7 मई को किया गया। कामर्स विभाग के सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में जूनियर्स द्वारा सम्मान करते हुए उनके साथ खुशनुमा वक्त बिताते हुए जूनियर्स ने उनसे सीख भी ली। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत, कविता और नृत्य के साथ हुआ। बृहद आयोजन की तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स ने की थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत के साथ फेयरवेल का क्रम भी चला। भावपूर्ण विदाई समारोह और सीनियर्स का सम्मान करते हुए सीनियस्र को गुड लक कहा गया। कामर्स विभाग की फेयरवेल पार्टी में फैकल्टीज ने सीनियर्स को खास टिप्स देते हुए आशीर्वाद दिया। शानदार,दमदार और रौशन फेयरवेल पार्टी मे इस बार स्पेशल के क्रम को आगे बढाते हुए विशेष इंतजामात किए गए। रोली चंदन का टीका लगाकर शिक्षकों ओर सीनियर्स का सम्मान हुआ। इस मौके पर टीचर्स ने विद्यार्थियों को जीवन के एकेडमिक और वास्तविक पहलुओं के बारे में बताते हुए कहा कि धूप में निकलोगे,घटाओं को हटाकर देखेागे,जिंदगी क्या है यह समझ में आएगा जब किताबों से निकलकर देखोगे। सभी ने टीचर्स की चरणवंदन करते हुए शुभाशीष प्राप्त किया। मिस्टर फेयरवेल आकाश साहू,मिस फेयरवेल जहीन सिद्दीकी,मिस पार्टी श्रुति अग्रवाल,मिस्टर पार्टी राहुल धामी चुने गए जिनका तालियों से इस्तकबाल किया गया ओर उन्हे खास मौके का खास बनने की बधाइ्र दी गई।