b2ap3_thumbnail_2_20190510-074024_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20190510-074034_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20190510-074051_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मंच पर फैशन शो 2019 की धूम रही जहाँ वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र माॅडल्स ने विभिन्न परिधानों का रैम्प पर शोकेश डिजाइन प्रदर्शित किया। इसमें नन्हे मुन्हें भी शामिल हुए और चमक दमक पर खूब पोज दिए। डिपार्टमेंट्स आॅफ आटर््स एकेएस वि.वि. में आयोजित फैशन शो 2019 विभिन्न रंग लिये रहा। फैशन शो के दौरान बताया गया कि फैशन एक बदलाव है जो हमेशा नएपन का एहसास दिलाता है, यह हर दौर में अपने साथ एक चलन लेकर चलता है जैसा कि कपड़े, हेयर स्टाइल, मेकअप आदि ये सब पुराने नहीं होते बल्कि बदलाव के साथ-साथ इसमें भी कुछ नए प्रयोग किये जाते हैं। कार्यक्रम की डायरेक्टर चुमन यादव, रेनू देवी शुक्ला और प्रियंका मिश्रा रहीं। स्केच, पैटर्न और नए चल रहे फैशन पर फैशन शो में झलक दिखी। लहंगा, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, रेड गाउन और बच्चों के विविध परिधान इस शो के खास आकर्षण रहे। इस बारे में डिपार्टमेंट आॅफ फैशन की चुमन यादव ने बताया कि सही सामग्री वस्तु का चुनाव, सही डिजाइनिंग और समय के साथ फैशन में बदलाव, काॅटन, शिफान के वस़्त्र फार्मल लुक के लिये पहने जाते हैं जो अच्छे भी लगते हैं। गर्मी के मौसम में फैशन हमेशा कूल होना चाहिए। बेस्ट डिजाइनर को काम में रुचि होना चाहिए। इसी तरह रैम्प पर माॅडल्स की अपने परिधानों के साथ कुशलता से रैम्प वाॅक उपस्थितजनों के आकर्षण का केन्द्र रही। कैटवाक पर 25 से ज्यादा माडल्स ने फैशन का है ये जलवा गीत की मधुर धुनों पर सुर, ताल, लय मिलाकर रैम्प वाॅक किया। पूरा माहौल दिलकश और दिल छूने वाला रहा। वरिष्ठजनों ने इस अवसर को खास बनाया और उन्होंने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा की। डिपार्टमेंट आॅफ फैशन डिजाइनिंग के रैम्प वाॅक के दौरान डिप्लोमा और बी.ए. फैशन डिजाइनिंग के छात्र छात्राएं विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में फैशन शो 2019 के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया।