b2ap3_thumbnail_ba1_20190510-080605_1.JPGb2ap3_thumbnail_aaa_20190510-080611_1.JPG

सतना। मस्ती, संगीत का शोर पलक श्रीवास्तव,बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्टेªशन की छात्रा और रोहन की दिलकश आवाज के बीच उनने सभी से पूॅछा कैसे है आप सब तो सभी ने एकसुर में कहा - मजे माॅ - आज का जादू ही सॅवारेगा किस्मत सच या झूठ-सभी ने कहा सच। यह दृष्य था एकेएस वि.वि. के बीए.संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बीए कम्प्यूटर विभाग में जोश, जज्बे से लबरेज फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें विशिष्ट अतिथि होने का भान कराया। स्वागत, गीत की कडी मे खास स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के बडे कोठार खुले तो टीचर्स की कॅरियर और उन्नति की सीखें, उनके बताने कहने, डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, यादगार सेल्फी के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन आदि विशेष रहा। समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास आयाम दिया। कुछ मौशिकीकारों ने पलों को खस बनाया। नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। कविता के भाव, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की जुगलबंदी सब खास बन पडी।एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. में हमारा भविष्य बना हम पढे,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में समझी।अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई।जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी बातें भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल कार्यक्रम का संचालन खुशी ने किया। बी.ए. कम्प्यूटर के मि. फेयरवेल दीपांशु श्रीवास और मिस फेयरवेल अंकिता कुशवाहा रहीं। जबकि बी.ए. फैशन से मिस फेयरवेल नैना और बेस्ट स्टूडेंट प्रीति शुक्ला रहीं। विद्यार्थियों को शुभाशीष मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष, राजीव वैरागी और प्राची सिंह ने दिया।