b2ap3_thumbnail_project.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 8वें सेमेस्टर और डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट वर्क के दौरान अहम और कार्योपयोगी प्रोजेक्ट वर्क से प्रभावित किया। विभिन्न मशीनों के डेमोस्ट्रेशन के दौरान सैंड सेपरेटर, हाइड्रोलिक प्रेस मशीन, पैडल व्हील ड्रिलिंग मशीन, वाटर कूलर, विंडो एसी, और लिफ्टिंग मशीन का निर्माण किया और इनकी विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी टीचर्स के समक्ष साझा की। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के फैकल्टी गणेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सैंड सेपरेटर मशीन डिप्लोमा के मयंक पाण्डेय ग्रुप ने बनाई है जिसमें हल्का ढलान देते हुए सैंड डाली जाती है जिससे समय और मानव क्षमता दोनों की बचत होती है और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। इसी तरह अभिनव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इलेक्ट्रिक पाइप विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई जिसकी अनुमानित स्पीड 70 किमी. प्रति घंटे है, यह बैटरी और मोटर दोनों से चल सकेगी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि समूह में 8 प्रोजेक्ट तैयार किये गये जिन्हें वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी को भी फैकल्टीज की उपस्थिति में डेमोस्ट्रेट किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हाथ से किया गया कार्य जीवन भर आपके साथ चलता है जबकि पढ़ा लिखा आप भूल भी सकते हैं, कोशिश करें मौलिक रहें और नये रिसर्च पर कार्य करें।