b2ap3_thumbnail_IMG-20190504-WA0047.jpg

सतना। मि. फेयरवेल शुख अब्दुल मलिक और मिस फेयरवेल आकांक्षा कश्यप चुने गए। टीचर्स और सीूनियर्स ने खूब होसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. के बीएस सी मैथेमेटिक्स .संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का आयोजन सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर किया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बीएससी मैथ्स विभाग में जोश, जज्बे से भरी और खुशनुमा फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का प्रबंध करते हुए उन्हें वेरीवेरी स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत की कडी मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के गुलदस्ते से टीचर्स की कॅरियर और उन्नति की पसीहतें, उनके समझाने के क्षण, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट व्यवहार का प्रभाव, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, मेमोरेबल सेल्फीज के साथ यादों की बारात निकली स्लाइड प्रजेनटेशन के साथ जो खास रहा। एकल नुत्य, समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। कुछ गायकों ने पलों को खस बनाया। नए पुरान नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। पोएट्री के कहने का विशष तरीका,, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की पेशकश सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक,एंटरटेनमेंट पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। जिसमें टीचस्र और जूनियर,सीनियर्स उपस्त रहे। आभार स्वरुप विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. इज बेस्ट प्लेस फाॅर एज्यूकेशन, हमने पढा और सीखा,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में जानी । अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी नसीहते भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल फिर अंत में सभी ने टीचर्स को आभार व्यक्त किया।