b2ap3_thumbnail_bed-1.JPGb2ap3_thumbnail_bed-3.JPGb2ap3_thumbnail_bed2_20190810-073016_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेशन लोन इत्यादि। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। शिक्षाघ्यापकों को सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है, समय पर परीक्षा, समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारी उपसिथत रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी ने किया।