b2ap3_thumbnail_isro1_20190813-063931_1.jpgb2ap3_thumbnail_isro4_20190813-063931_1.jpgb2ap3_thumbnail_image-2_20190813-063939_1.png

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के  होनहार छात्र निशांत पाण्डेय ,बी.टेक.एग्रीकल्चर,अंतिम वर्ष  का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग (इसरो) में इंटर्नशिप के लिए किया गया है। इसरो द्वारा संचालित भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान,देहरादून में विद्यार्थी को चार माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। विद्यार्थी के इसरो इंटर्नशिप के लिए चयन होने पर डीन डाॅ.आर.एस.पाठक, विभागाघ्यक्ष अजीत सराठे, फैकल्टी मेम्बर्स विजय सिंह, मनीष कुशवाहा, रुपक कुमार, राजेश कुमार मिश्रा और उपमा गौतम ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।