b2ap3_thumbnail_linus3.JPGb2ap3_thumbnail_linus1.JPGb2ap3_thumbnail_linus2.JPG

सतना।एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम का प्रारंभिक आख्यान दिया और कहा कि कम्प्यूटर साइंस विभाग की यह पहल निश्चित ही तारीफ के काबिल है।उन्होनें कार्यक्रम के स्पीकर्स से मुलाकात भी की। लायनेक्स टेक्नाॅलाॅजिकल कन्वर्जेन्स पर आयोजित सेमिनाॅर का अहम पहलू इसकी विषयवस्तु रहा। रेडहैट एकेडमी के एसिया पैसिफिक हेड शिरीश वी.पाण्डेय विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर मि. चन्द्रशेखर शुक्ला और विकास नायडू,मैनेजिंग डायरेक्टर एण्ड चीफ टेªनिंग आफीसर,रोष्ट्रिस गु्रप बेंगलूरु भी उपस्थित रहे। उन्हांने लायनेक्स क्लाउड सर्विसेस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का ट्रेनिग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जिसमें रेडहैट आरएचसीएसए परीक्षा पूजा,7 बी.टेक ने पास की। अंकेश ने बीसीए तुतीय सेमेस्टर ने आईआईटी बोम्बे की परीक्षा पास की। निखिल सोनी को इस मौके पर फस्र्ट एसिया पैसिफिक एम्बेसडर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे जिसमें बीटेक,बीसीए,बीएससी,आईटी ओर एमसीए शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजक विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ.,डाॅ.सुभद्रा शॅा. प्रज्ञा श्रीवास्तव और शिवानी पटनहा रहीं।