b2ap3_thumbnail_IMG_20190809_151146.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_151557.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_121744.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_104352.jpg

सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ इसमें मैसिव ओपेन आनलाइन कोर्सेस पर विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप का विषय एडाॅप्सन,एवेयरनेश और प्रमोशन रहा जिसे स्वयंम प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम नेशनल लाॅ इंसटीट्यूट यूनिवर्सिटी,भोपाल में आयोजित हुआ।जिसमें स्वागत उद्बोधन प्रो.जगत भूषण नड्डा ,डायरेक्टर कंसोर्टियम फाॅर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन,नई दिल्ली ने दिया। ओपनिंग रिमार्क डाॅ.सी.थंगराज,डायरेक्टर,नाइटर, भोपाल ने दिया। वर्कशाॅप में स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम को कैसे यूनिवर्सिटीज में लागू किया जाए,विद्यार्थियों के लिए यह कैसे लाभदायक हो और विद्यार्थि को कैसे इन कोर्सेस के लिए पे्ररित किया जाए प्रमुख रहा। अखिलेश बाउ ने कार्यक्रम को जानकारी पूर्ण बताया।