b2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0037.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0039.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0032.jpg.

सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग में रुद्र अभिषेक सोनी, फिल्म मेकर और एनीमेटर, यूआई और यूएक्स डिजायनर इन ब्रिलियो, जिन्हांने अपना एम.टेक. आईआईटी, मुम्बई से किया है उन्होंने वर्कशाॅप को संबोधित किया। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के बीच उन्होेने एनीमेशन के रोचक पहलुओं पर चर्चा की। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ. के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वर्कशॅाप यूजर इंटरफेस और यूजर एक्स्पीरियंस डिजाइन मोशन ग्राफिक्स पर आयोजित किया गया जिसमें फोटोशाॅप लेयर पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। एडोब फोटोशाॅप की समस्त जानकारियाॅ भी विषय विशेषज्ञ अभिशेक सोनी द्वारा प्रदान की गई। एनिमेशन के लिए बाउंसिंग बाॅल और वाकिंग पपेट बनाई गई। लिंक एनीमेशन विथ लैंग्युजेज लाइक जावा, पीएचपी, एन्ड्राइड यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस किए गए। वर्कशाॅप के कोआर्डिनेटर आनंद पयासी, बीसीए छात्र रहे। मोशन फील्ड के कॅरियर की अपाच्र्युनिटीज पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप के दौरान आयोजित कार्यक्रम में डाॅ.सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा,दीपेन्द्र शुक्ला,शिवानी पटनहा,हरिमोहन मिश्रा,बीरेन तिवारी,मदन मोहन मिश्रा,बालेन्द्र गर्ग,शंकर बेरा,विनय द्विवेदी,ब्रिज्ेाश सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।