b2ap3_thumbnail_IMG-20210324-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20210322110738.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के चार विद्यार्थियों शिवम कुमार,बीएससी, एग्रीकल्चर, आनर्स अभिनव कुमार, बीएससी,एग्रीकल्चर,आनर्स,शिवम सिंह बीटेक,माइनिंग और नीरज पटेल,बी.काॅम,सीए ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर मे हिस्सा लिया। अपनी भागीदारी निभाते हुए छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि सुबह की शुरुआत प्रभातफेरी से होती थी।योग,व्यायाम इसका नियमित हिस्सा थे तत्पश्चात परियोजना कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुॅचकर भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा ने चारों छात्रों का सतत मार्गदर्शन किया। शिविर में डाॅ. क्रांति राजौरिया,शासकीय महाविद्यालय ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से परिचित कराया। शिविर 16 से 22 मार्च तक चला जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया।