b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0049.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी बहुआयामी कार्यो के लिए जाने जाते हे इसी कडी में विश्व एंटप्रेन्योर डे 2021 के अवसर पर उन्हें अपने शेसन टाॅपिक एंटप्रेन्योरशिप ए बून फाॅर द सब कंटीनेंट विषय पर व्याख्यान का अवसर मिला यह कार्यक्रम काइट्स एज्यूकेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। जिस पर उन्होने व्याख्यान देते हुए बताया कि स्टार्ट अप कल्चर एक कडी के रुप में प्रसारित हुआ। जो प्रमुख कडियाॅ इन्हें उत्तरोत्तर बढने के लिए प्ररित करती है उन समस्त पहलुओं को विस्तार से बताते हुए उन्होने उसके प्रमुख बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की। कैसे इससे आर्थिक प्रगति के आयाम खुलते हैं और बडे पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है। उनका व्याख्यान काफी प्रभावी और सटीक होने के साथसाथ विषय सम्यक भी रहा उपस्थित जनों के साथ अन्य के बीच यह प्रशंसा का विषय बना। इस मौके पर उन्हें उनकी काबिलियत के मदद्न जर युवा इनोवेटर के मंच का स्पीकर और पैनलिस्ट भी बनाया गया। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन के साथ उनके सहकर्मियों ने उन्हे बधाई दी है।