b2ap3_thumbnail_IMG-20220922-WA0044.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220921-WA0021.jpg

b2ap3_thumbnail_IMG-20220922-WA0018.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220922-WA0051.jpg

एकेएस वि.वि. को चुना गया बेस्ट प्रायवेट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2022
41 यूनिवर्सिटीज से मेमोरेन्डम आफ अंडरस्टैण्डिग पर हस्ताक्षर से खुलेंगें नए आयाम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना को सेकंड समिट आन एज्यूकेशन एलाइंसेस 2022 आर्गनाइज्ड वाय सेन्टर एज्यूकेशन फाॅर ग्रोथ एण्ड रिसर्च न्यू दिल्ली के मंच से बेस्ट प्रायवेट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड 2022 से जब सम्मानित किया गया तो तालियों की गडगडाहट से सभागार गूॅज उठा। अगली कडी में एकेएस वि.वि. का 41 यूनिवर्सिटीज से जिनमें डीवाय पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे, आईएसबीआर बिजनेश स्कूल, बेंगलूरु, राॅय यूनिवर्सिटी राॅची, काॅलपोल प्रायवेट लिमिटेड, नोयडा इंटरनेशनल स्कूल आफ डिजाइन, न्यूदिल्ली, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल, न्यू दिल्ली के साथ अन्य कई यूनिवर्सिटीज और संस्थान शामिल हैं इनके साथ मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैडिंग, पर हस्ताक्षर हुआ जिसमें मूल बिंदुओं में स्टूडेन्ट एक्सचेंज फाॅर रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट,शार्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम, एकेडमिक एक्सचेंच फाॅर स्टडी ज्वाइंट रिचर्स एक्टिविटीज, आर्गनायजिंग एण्ड पार्टिसिपेशन इन सेमिनाॅर्स, सिम्पोजियम के साथ शेयरिंग आफ एकेडमिक रिसोर्सेेस एण्ड इनफार्मेशन, टेक्निकल एसिस्टेंन्स इत्यादि का करार किया गया। कार्यक्रम के दोरान दस हजार से ज्यादा एलाइन्ड एकेडमिशियन्स, कार्पोरेट, रिसर्चर्स, रेग्यूलेटर्स आफ एआईसीटीई और यूजीसी, अस्सी से ज्यादा वाइस चासलर्स, कई उद्योगपतियों के साथ भारतवर्ष के सभी क्षेत्रों से अन्य शिक्षाविद भी शिरकत करने पहुॅचे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि वि..वि. के प्राचांसलर अनंत कुमार सोनी राउंड टेबल डिस्कशन में शामिल हुए और उन्होंने प्रायवेट यूनिवर्सिटीज के समक्ष उपस्थित समस्याओं और ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें आगे बढाने के लिए बहुमूल्य सुझावों के साथ द्विपक्षीय एकेडमिक संबंधों और वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीन रिसर्च व इनोवेशन पर चर्चा की इस दोरान उनके सुझावों को सभी प्रबुद्वजनों, शिक्षाविदों, कुलपतियों, इंडस्ट्रियलिस्ट्स आदि ने सराहा। फिल्म शोले के निदेशक रमेश सिप्पी और महाभारत सीरियल में गंगा का रोल प्ले करके वाहवाही पाने वाली किरण जुनेजा कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर रहीं। इसके पूर्व भी वि.वि. को अनेंक एवार्ड विभिन्न मंचों से प्रदान किए जा चुके हैं। ब्रिजिंग द गैप विटवीन एकेडमिया एण्ड कार्पोरेट सेक्टर के तहत हुए एमओयू के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, हेड फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, और मार्केटिंग प्रमुख अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।