b2ap3_thumbnail_SURYANSH-1.jpg

एकेएस वि.वि. के दो छात्र रिलायंस पावर लिमि. में चयनित
डिप्लोमा माइन्स सर्वेइंग और डिप्लोमा माइनिंग के छात्र है अनुष, सूर्यान्श
सतना। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा माइन्स एण्ड सर्वेइंग के छात्र अनुष कुमार मिश्रा 2022 पासआउट छात्र व डिप्लोमा माइनिंग सूर्यान्स सिंह परिहार 2021 पासआउट छात्रों का चयन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की पहल पर शासन पावर लिमिटेड कोल माइंस के लिए किया गया है मोहर एण्ड मोहर एक्सटेंशन ओसीपी शासन पावर लिमिटेड में दोनो छात्रों का चयन सिंगरौली लोकेशन के लिए डिप्लोमा के आधार पर एप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए हुआ है अप्रैटिंस उनके आगे के बडे चयन का आधार बनेंगी। इस दौरान उन्हें सेलरी व आवास प्रदान किए जाऐंगें एक वर्ष की अवधि उपरांत दोनो छात्रों को कोल माइंस की आर्हताओं के अनुकूल अच्छा आफर प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में आपको बताते चलें कि वि.वि. के फार्मेसी, आईटी, डीएमएलटी, मैनेजमेंट, बायोटेक ,बीटेक माइनिंग, सीमेंन्ट, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राऐं कई उद्योग क्षेत्रों, नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं वर्तमान में एकेएस वि.वि. के अनेक बेहतरीन कंपनियों से एमओयू हैं और व्यावसायिक परिदृष्य का अनुभव देने के लिए वि.वि. में और कंपनियों में नियमित कार्पोरेट कर्मियों ,अधिकारियों, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट्स को कार्पोरेट मीट और लेक्चर्स के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसका लाभ सभी संकाय के विद्यार्थियों को मिलता है। क्योंकि वि.वि. का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्डेड है और उसमें समयानुसार बदलाव भी होते हैं। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ.जी.के. प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।